Ayodhya

सीबीएसई बोर्ड 10 की परीक्षा में मनमथ पांडेय ने 93.6 प्रतिशत अंक पाकर किया विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन

टांडा (अम्बेडकरनगर) टांडा नगर में स्थित डीएबी एकेडमी में सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10 की परीक्षा में मनमथ पांडेय ने 93.6 प्रतिशत अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है भविष्य का प्लांन बताते हुए इन्होने कहाकि बीटेक करने के बाद वह इंजीनियर बनना चाहते है इनके पिता सत्य प्रकाश पाण्डेय संस्कृत विद्यालय के अध्यापक है और माता निर्मला पाण्डेय आर्य कन्या इंटर कालेज में अध्यापक है । बहन अभी शिक्षा ग्रहण कर रही है मनमथ पाण्डेय की इस उपल्ब्धि पर महंत दीनदयाल दास, माधवदास, सुरेश कुमार, भूपेंद्र मलहोत्रा , बलराम सिंह आदि शुभ चिंतको ने खुशी व्यक्त की है । मनमथ अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरूजनो को दिया है ।


शिवबाबा के पास खून से लथपथ मिला शव

अम्बेडकरनगर. अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के मया मार्ग पर स्थित प्रसिद्ध धर्म स्थल शिवबाबा के निकट शनिवार प्रातः काल सड़क के किनारे खून से लथपथ मिले अज्ञात युवक की बड़ी मशक्कत के बाद पहचान हो गई है। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया है।
बताते चलेंकि शनिवार सुबह शिवबाबा के पास काली रंग की बाइक एक गड्ढे में क्षतिग्रस्त हालत में मिली थी जबकि थोड़ी दूरी पर एक अज्ञात युवक का शव अकबरपुर पुलिस ने बरामद किया था।अकबरपुर कोतवाली के एसएसआई हीरालाल यादव सुबह से ही शव की पहचान करने में जुटे हुए थे और काफी मशक्कत के बाद उन्हें सफलता भी मिल गई।

मृतक की पहचान 30 वर्षीय नितेश उर्फ सोनू वर्मा पुत्र राजेश वर्मा निवासी हुशेपुर फरीदपुर कला थाना इब्राहिमपुर के रूप में हुई है। मृतक के 10 वर्षीय पुत्री व 7 वर्षीय पुत्र है। सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।बताते हैं कि मृतक सोनू नशा का आदि था जिससे परिजन काफी परेशान थे और शुक्रवार की सुबह ही वो घर से निकला था। मृतक सोनू के पास से मिली बाइक शाहरुख पुत्र इनामुल्लाह निवासी कस्बा पूरब टाण्डा की है जो वो मांग कर ले गया था।मृतक की पहचान के बाद अकबरपुर पुलिस ने राहत की सांस लिया है और शव को पोस्टमार्टम कराने की वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!