Ayodhya

सात दिवसीय राम कथा में काशी, वृंदावन समेत कई प्रांतों के साधु व श्रद्धालुओं का होगा समागम

 

बसखारी,अम्बेडकरनगर। मोतिगरपुर में 8 अप्रैल से सात दिवसीय संगीतमय श्री राम कथा का आयोजन बसखारी टांडा रोड पर स्थित सिद्धपीठ सिद्धेश्वर धाम मोतिगरपुर के प्रांगण में किया जा रहा है। हनुमान जयंती महा उत्सव के अवसर पर बालाजी सरकार के धाम में आयोजित हो रहे इस धार्मिक अनुष्ठान में अंतरराष्ट्रीय कथावाचक परम पूज्य संत स्वामी संपूर्णनन्द महाराज के श्रीमुख से राम कथा की निरंतर 7 दिनों तक अमृत राम रसधार की वर्षा होगी। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री-श्री 108 आचार्य हरिओम पाठक महाराज सिद्धेश्वर मंदिर झांसी मौजूद रहेंगे। साथ ही कथा के प्रत्येक दिन पूज्य स्वामी महा मंडलेश्वर जी महाराज वमदेव आश्रम वृंदावन धाम एवं परम् पूज्य महामण्डलेश्वर स्वामी अभयानंद सरस्वती महाराज, परम पूज्य स्वामी जितेंद्र आनंद सरस्वती महाराज काशी निवासदास वेदांती महाराज (काशी),बाल योगी अरूण चौतन्यपुरी महाराज, महंत सिद्धनाथ धाम परम् पूज्य आचार्य स्वामी रामानंद तीर्थ महाराज, कौशिक चौतन्य महाराज चिन्मय अवध आश्रम लखनऊ, अयोध्या के परम पूज्य छवि रामदास महाराज, महंत डॉ देवेशाचार्य हनुमान गढ़ी अयोध्या से किसी न किसी संत की उपस्थिति रहेगी। प्रभु रामचंद्र की महिमा का वर्णन सुनने के लिए झांसी, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या ,काशी सहित प्रदेश के कई अन्य जनपदों के साथ पंजाब, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, हरियाणा आदि प्रान्तों से राम कथा प्रेमी एवं श्रद्धालुओं की उपस्थिति रहेगी। उक्त जानकारी देते हुए सिद्धेश्वर धाम सरकार स्वामी कृष्णानंद जी महाराज ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में है।आगामी 8 अप्रैल दिन मंगलवार सुबह 7 बजे कलश यात्रा के साथ जन जागरण करते हुए संगीतमय श्री राम कथा का शुभारंभ होगा। कथा के दौरान सात दिनों तक काशी अयोध्या और चित्रकूट से आए हुए सिद्ध संतों के द्वारा विश्व शांति एवं लोक कल्याण के लिए एक यज्ञ का अनुष्ठान भी प्रतिदिन किया जाएगा। हवन एवं पूर्णहुति के साथ 15 अप्रैल को बृहद प्रसाद वितरण कार्यक्रम के साथ कार्यक्रम का समापन होगा। जिसकी तैयारियां जोरों पर है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!