Ayodhya

सरकारी लकड़ी गायब करना प्रधान को पड़ा महंगा,एफआईआर दर्ज

जलालपुर,अम्बेडकरनगर। ग्राम प्रधान द्वारा जहाँ सरकारी लकड़ी को गायब करना भारी पड़ गया है वहीं पेड़ को काटने वाले के विरुद्ध वन विभाग द्वारा यूपी ग्रामीण वन संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए पत्रावली को सीजेएम न्यायालय भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जैनापुर गांव निवासी आलोक कुमार ने सरकारी जमीन में लगे हुए आम के पेड़ को वन विभाग की अनुमति के बगैर काट दिया था।

तत्समय समय इसी गांव के रवि कुमार ने उपजिलाधिकारी समेत क्षेत्रीय वनाधिकारी को मामले की सूचना देते हुए वन विभाग में शिकायत दर्ज करवाई थी। वन विभाग की टीम द्वारा मौके पर पहुँच कर जांच पड़ताल करने के उपरांत प्रकरण को सही पाए जाने पर लकड़ी को ग्राम प्रधान महानंद मौर्य को सुपुर्दगी में दे दिया था। आरोप है कि प्रधान महानंद ने बगैर वन विभाग को सूचित किये लकड़ी गायब कर दी।

इस दौरान वन विभाग द्वारा ग्राम प्रधान को कई नोटिस भेजकर जवाब मांगा गया किन्तु प्रधान ने कोई जवाब नहीं दिया। क्षेत्रीय वन अधिकारी स्नेह कुमार ने उनके तथा आलोक कुमार के विरुद्ध वन विभाग द्वारा यूपी ग्रामीण वन संरक्षण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। क्षेत्रीय वन अधिकारी स्नेह कुमार ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर पत्रावली को न्यायालय हेतु भेज दिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!