Ayodhya

सभी वर्ग की बेटियों के सामूहिक विवाह को लेकर लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक

 

अंबेडकरनगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग एवं सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों के पुत्रियों की शादी हेतु सामूहिक विवाह के लिए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजनांतर्गत कलेक्ट्रेट सभागार में सामूहिक विवाह कार्यक्रम समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि जनपद में इस वर्ष 1158 जोड़ों का सामूहिक विवाह का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसके सापेक्ष अब तक 958 का आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिन्हें सत्यापन हेतु संबंधित खंड विकास अधिकारी को प्रेषित किया गया है। जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के लक्ष्य की पूर्ति करने के लिए विकास खंडवार एवं नगर निकायवार कैंप लगाकर प्रचार-प्रसार कर लाभार्थियों को जागरूक करने हेतु जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि सामूहिक विवाह का कार्यक्रम आगामी माह नवंबर 2024 में प्रस्तावित है। बैठक में वरिष्ठ कोषाधिकारी, उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य, अपर जिला सूचना अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अकबरपुर उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!