Ayodhya

सड़क हादसे में घायल ग्राम पंचायत अधिकारी की इलाज के दौरान मौत

  • सड़क हादसे में घायल ग्राम पंचायत अधिकारी की इलाज के दौरान मौत

टाण्डा,अम्बेडकरनगर। ड्यूटी से घर वापस आ रहे व्यक्ति की अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया जिससे उपचार के दौरान घायल व्यक्ति की हुई मृत्यु, मृतक की पत्नी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पीड़ित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया कि प्रार्थिनी साधना पत्नी स्व. अजय कुमार गौतम निवासी त्रिलोकपुर अलीगंज की स्थायी निवासिनी है। मेरे पति ग्राम विकास अधिकारी रामनगर आलापुर में नियुक्त थे। बीते दिनों को समय करीब 1 बजे मेरे पति ड्यूटी पर जा रहे थे ज्यों ही गन्नीपुर चौराहे थाना बसखारी हाईवे पर पहुंचे थे त्यों ही किसी अज्ञात वाहन द्वारा तेज रफ्तार में घोर लापरवाही पूर्वक आकर टक्कर मार दिया। जिससे मेरे पति की सीएचसी बसखारी में ईलाज के दौरान मृत्यु हो गयी मैं काफी सदमे में होने के कारण अभी तक सूचना नहीं दे पायी थी। ठीक होने के उपरान्त आज सूचना दे रही हूँ। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!