संविधान दिवस पर रेडिएंट एकेडमी के छात्रों की शानदार प्रस्तुति
जलालपुर, अम्बेडकरनगर। संविधान दिवस के अवसर पर नगर क्षेत्र में स्थित रेडिएंट एकेडमी में युवा संसद का आयोजन किया गया। संविधान के प्रति निष्ठा उत्पन्न करने, आम जनमानस में संसदीय कार्यवाहियों के प्रति आस्था और विश्वास सुदृढ़ करने तथा देश के युवाओं को लोकतंत्र की परंपराओं से जोड़ने के उद्देश्य के साथ आयोजित किए गए इस युवा संसद में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न समसामयिक मुद्दों पर शानदार प्रस्तुति दी गई। विद्यालय के सामाजिक विज्ञान विभाग द्वारा आयोजित यह युवा संसद मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्यामसुंदर वर्मा उर्फ साधू वर्मा तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. मिथिलेश त्रिपाठी के स्वागत के साथ प्रारम्भ हुआ। तत्पश्चात लोकसभा अध्यक्ष के पदासीन होने के साथ संसदीय कार्यवाहियों की शुरुआत की गई। सर्वप्रथम नवनिर्वाचित सांसदों को शपथ दिलाई गई तथा सत्रावसान के दौरान दिवंगत हो चुके सांसदों के शोक में मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उसके बाद संसदीय कार्रवाइयों का आरंभ करते हुए प्रश्न काल की शुरुआत की गई जिसमें विपक्ष द्वारा आर्थिक, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा,भ्रष्टाचार जैसे तमाम ज्वलंत मुद्दों पर सरकार को घेरने का प्रयास किया गया और सरकार द्वारा अपनी उपलब्धियों का बखान करते हुए हुए विपक्ष के आरोपों का करारा जवाब दिया गया। इसके बाद विपक्ष द्वारा स्थगन प्रस्ताव लाते हुए वर्तमान समय में रेलगाड़ियों की दुर्घटनाओं तथा पटरी से उतरने पर विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान विपक्ष द्वारा लाये गये अविश्वास प्रस्ताव पर बहस करते हुए सत्ता पक्ष और विपक्ष द्वारा अपने तरकश के सभी राजनीतिक तीरों का इस्तेमाल गया। कार्यक्रम के अंत में सभा का संचालन कर रही आराध्या शर्मा द्वारा संविधान के प्रति निष्ठा की शपथ दिलाते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। विद्यार्थियों के शानदार प्रदर्शन से अभिभूत मुख्य अतिथि साधू वर्मा ने बच्चों के नेतृत्व क्षमता तथा अभिव्यक्ति कौशल की सराहना करते हुए उनसे राष्ट्र निर्माण में जुटे रहने की अपील की। विशिष्ट अतिथि डॉ मिथिलेश त्रिपाठी ने कहा कि आज के विद्यार्थियों में समाज का नेतृत्व कर नई दिशा देने की क्षमता है। विद्यार्थियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं को लागू करने में प्रशासन की मदद करनी चाहिए। इसके पश्चात विद्यालय के प्राचार्य अखिलेश शुक्ला द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कार्यक्रम के समाप्ति की घोषणा की गई। इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य सचिन्द्र उत्तम व सुधीर सलारिया, कोऑर्डिनेटर दिलीप यादव, शैल द्विवेदी, जय नारायण पटेल, संगीता शर्मा एवं नौशीन इम्तियाज समेत समस्त शिक्षक उपस्थित रहे।