Ayodhya

संदिग्ध परिस्थितियों में जली विवाहिता के मामले में 5 लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

टाण्डा अम्बेडकर नगर। संदिग्ध परिस्थितियों में जली विवाहिता महिला के गंभीर रूप से घायल होने के मामले टाण्डा कोतवाली पुलिस ने 5 लोगों के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।पुलिस मामले की विवेचना कर रही है।वहीं लखनऊ के मेडिकल कालेज में जिंदगी मौत के बीच जंग लड़ रही पीड़िता के बयान हेतु कोतवाली की महिला दरोगा वंदना अग्रहरि पीड़िता के बयान लेने हेतु लखनऊ रवाना हो गयी हैं।

उक्त मामले में जली विवाहिता रिंकी की मां गीता देवी पत्नी चन्द्र बली मांझी निवासी मोहल्ला मुबारकपुर कोतवाली टाण्डा ने आरोप लगाते हुए बताया कि मेरी लड़की की शादी बीते लगभग 6 वर्ष पूर्व टाण्डा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम फूलपुर में प्रमोद मांझी पुत्र प्रेमचंद के साथ हुई थी शादी के बाद से ही रिंकी के पति व ससुराली जन मोटरसाइकिल की मांग लगातार करते रहे जिसके लिए मेरी लड़की को बार बार प्रताड़ित करते रहे।इसी बीच बीते 24 जुलाई की रात्रि में लगभग 9,30 बजे पति प्रमोद ,ससुर प्रेम चन्द्र,सास इंद्रावती,जेठ फागु मांझी,जेठानी चंद्रा देवी ने मेरी लड़की रिंकी के ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा कर जला दिया ।पुलिस ने धारा 326,498ऐ आई पी सी व दहेज उत्पीड़न अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!