संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क के किनारे घायल की इलाज के दौरान मौत
-
संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क के किनारे घायल की इलाज के दौरान मौत
जलालपुर। अंबेडकरनगर। सड़क के किनारे संदिग्ध परिस्थितियों में गंभीर रूप से घायल गंभीर मिले व्यक्ति का इलाज के दौरान मौत हो गई।मौत की खबर मिलती ही घर में कोहराम मच गया। घटना बीते 24 फरवरी की रात को जलालपुर मालीपुर रोड स्थित भट्ठा के पास की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली के भूआ अशरफपुर के मुजरे मसूदपुर निवासी जसवंत सड़क के किनारे घायल अवस्था में पड़ा मिला था। तत्समय वहां से गुजर रहे किसी व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी थी। सूचना पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने घायल को नगपुर अस्पताल भिजवाया था।जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर दशा देख जिला अस्पताल और वहां से मेडिकल कॉलेज टांडा भेज दिया गया था। मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए लखनऊ भेज दिया। जहां बीते मंगलवार रात में उसकी मौत हो गई।मौत की खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया।प्रधान नरेंद्र देव ने बताया कि घटना की जानकारी है।गांव में तरह तरह की चर्चा हो रही है।कोई दुर्घटना को कोई इसे घटना मान रहा है। कोतवाल दर्शन यादव ने बताया कि सड़क के किनारे पड़े व्यक्ति के पिछले सिर के हिस्सा में गंभीर चोट लगी थी।बेहोशी की हालत में उसे नगपुर अस्पताल भेजा गया था। मौत की सूचना नही है न तो परिजनों ने कोई तहरीर दिया है।