संदिग्ध परिस्थितियों में मकान के अंदर विवाहिता की मिली लाश
-
संदिग्ध परिस्थितियों में मकान के अंदर विवाहिता की मिली लाश
जलालपुर,अंबेडकरनगर। 19 वर्षीय महिला का संदिग्ध परिस्थितियों में घर के अंदर कमरे में रजाई में लिपटा हुआ शव पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है। प्रकरण जैतपुर थाना क्षेत्र के किशनपुर गांव का है। जानकारी के अनुसार गांव की ही युवती नेहा गांव के ही युवक अंकित से विगत वर्ष शादी कर लिया था और नेहा घर पर रहती थी तथा पति बाहर कमाई करता है। बुधवार को नेहा का शव घर के अंदर रजाई से लिपटा हुआ पड़ा था। सूचना परिजनों द्वारा काफी देर बाद पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को घर के अंदर से निकालकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया। वहीं मृतका की मौत को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है। जैतपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टिया आत्महत्या प्रतीत हो रहा है फिलहाल मामले की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।