संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत प्रकरण का बिसरा सुरक्षित, भेजवाया जांच में
-
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत प्रकरण का बिसरा सुरक्षित, भेजवाया जांच में
उच्चाधिकारियों के आदेश पर मामले में की जायेगी कार्यवाही-प्रभारी निरीक्षक
जलालपुर,अंबेडकरनगर। संदिग्ध परिस्थितियों में इलाज के दौरान हुई विवाहिता की मौत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। चिकित्सक ने बिसरा सुरक्षित कर लिया है। पीड़ित पिता द्वारा ससुरालीजनों के विरुद्ध दी गई तहरीर की जांच उच्चाधिकारी करेगें। इसके बाद ही विधिक कार्यवाही की जाने की बात कही गई। विदित हो कि जलालपुर मित्तूपुर रोड स्टेट बैंक के सामने संदीप अग्रहरी की पत्नी अंकिता की मौत बीते शनिवार को लखनऊ ले जाते समय रास्ते में हो गई थी। इससे दो दिन पहले उल्टी दस्त होने के कारण उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। विवाहिता अंकिता महरूवा बाजार निवासी पंकज अग्रहरी की बेटी है जिसका विवाह लगभग डेढ़ वर्ष पहले यहां हुआ था। बीते शनिवार को पिता पंकज बेटी के शव को कोतवाली लेकर आया था और पुलिस को ससुरालीजनों के विरुद्ध जहर खिलाकर हत्या करने की तहरीर दिया था। पुलिस ने पिता से कई सवाल पूछा था जिसका जवाब पिता नही दे पाया था। पुलिस ने पूछा कि जब बेटी ने चाट,चाउमीन में जहर खिलाने की सूचना दी थी तो पुलिस को जानकारी क्यों नहीं दी गई। दो दिन तक मृतका अस्पताल में थी उसका इलाज हो रहा था। सूचना मिली होती तो घटना की सही जानकारी मिलती। बीते रविवार को मृतका का पोस्टमार्टम किया गया और कार्बन कापी देर रात कोतवाली पहुंची। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं है लिहाजा मौत के कारण की सटीक जानकारी बिसरा के जांच से मिलेगी। पिता पंकज अग्रहरी ने ससुरालीजनां पर 25 लाख रुपए और कीमती चार चक्का वाहन दहेज की मांग नही देने पूरी करने पर जहर खिलाकर हत्या करने की तहरीर दिया है। कोतवाल दर्शन यादव ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट की पुष्टि करते हुए बताया कि तहरीर सीओ को जांच के लिए भेजा गया है। उच्चाधिकारी के आदेश की प्रतीक्षा की जा रही है।