संचार क्रांति के महानायक राजीव गाँधी की पुण्यतिथि पर गोष्ठी आयोजित

- संचार क्रांति के महानायक राजीव गाँधी की पुण्यतिथि पर गोष्ठी आयोजित
अम्बेडकरनगर। आधुनिक भारत के निर्माता,देश में सूचना व कंप्यूटर क्रान्ति के जनक,युवाओं को 18 वर्ष की आयु में मताधिकार दिलवाने वाले प्रधानमंत्री राजीव गांधी की देन है जो भारव विश्व की सबसे बड़ी चौथी महाशक्ति है एआईसीसी सदस्य सै मेराजुद्दीन किछौछवी बरही ईदिलपुर में राजीव गांधी सपनों भारत गोष्ठी को संबोधित कर रहे थे उन्होंने कहा कि पंचायती राज को धरातल पर मजबूती प्रदान करने वाले भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर देश श्रद्धावनत है।
जिला कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी डा. विजय शंकर तिवारी ने बताया कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री भारत-रत्न राजीव गाँधी की 33वां बलिदान दिवस जनपद में राष्ट्रीय एकता और अखंडता दिवस के रूप में मनाया गया जनपद के बरही ईदिलपुर गांव में जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सुखीलाल वर्मा की अध्यक्षता और ब्लाक अध्यक्ष जोखन सिंह के संचालन में हुये कार्यक्रम में कांग्रेसजनों ने मां भारती के सच्चे सपूत राजीव गाँधी के चित्र पर पुष्प माल्यार्पण कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया और राजीव के सपनों का भारत विषयक गोष्ठी की।
उप्र कांग्रेस के पूर्व सचिव अमित जायसवाल पूर्व प्रत्याशी और उप्र कांग्रेस सोशल मीडिया महासचिव संजय तिवारी ने कहा कि राजीव गाँधी ने चीन की दादागीरी को धता बताते हुए अरुणाचल प्रदेश को पूर्ण राज्य का दर्जा कर भारत की सीमाओं को सुरक्षित किया। गोष्ठी को वरिष्ठ कांग्रेस नेता शकील अहमद अंसारी, सुखीलाल वर्मा, मीडिया प्रभारी डॉ. विजय शंकर तिवारी, उप्र युवा कांग्रेस महासचिव विशाल वर्मा,जोखन सिंह, जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत अहीर,शाह आलम और वसीम अहमद ने संबोधित किया।
प्रमुख रूप से अजीज कुरैशी, रईस अहमद, हयात मोहम्मद, अबुल हसन,मो सलीम, मुश्तकीम अहमद, मो. अफजद, मो. आमिर, कुलदीप उपाध्याय, कल्लन खाँ, मो. अहमद मो. मुस्तफा,गिरीश पांडेय, निजामुद्दीन,साहबदीन, विशाल, हिमांशु शुक्ला मौजूद रहे।