Ayodhya

श्रीमद् भागवत कथा भंडारे में गए पीड़ित की बाइक चोरी, पीड़ित ने दी तहरीर

 

अंबेडकरनगर। श्रीमद् भागवत कथा भंडारे में गए पीड़ित की बाइक अज्ञात चोरों ने पार कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात के विरुद्ध बाइक चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। अहिरौली थाना के ग्राम सराय जंगल चाचीकपुर निवासी प्रेमचंद पुत्र जियाराम वर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 31 मार्च 2025 को वह शाम 8ः30 बजे पड़ोसी गांव फरीदपुर के निवासी राम अवतार दुबे के घर श्रीमद् भागवत कथा की उपरांत भंडारे में गया हुआ था। जब वह भंडारे में महाप्रसाद लेकर वापस लौटा तो उसकी बाइक गायब थी। बाइक को हर संभावित स्थान पर खोजबीन किया गया किंतु वह कहीं नहीं मिली। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोर के विरुद्ध बाइक चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!