श्रद्धा यादव की पुण्यतिथि पर महिलाओं को सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम आयोजित

बसखारी, अंबेडकरनगर। महिला सशक्तिकरण एव महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के तहत प्रभावती कैलाश चौरिटेबल टस्ट्र द्वारा क्षेत्र की गरीब कामकाजी महिलाओं संस्थापक अध्यक्ष की पत्नी श्रद्धा यादव की पुण्यतिथि पर निःशुल्क सिलाई मशीन वितरित किया जाएगा। जिसके लिए निर्धारित प्रारूप पर आवेदन भरने के लिए कार्यालय पर पहुंचकर महिलाओं ने आवेदन किया। बताते चले कि प्रभावती कैलाश चौरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक का अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी डा.शरद यादव द्वारा क्षेत्र की गरीब कन्याओं का शाही अंदाज में शादी करने के साथ-साथ जिले पर रह रहे 26 बच्चों का पढ़ाई का जिम्मा उठाया गया है समाज सेवा की इसी कड़ी विस्तार रूप देते हुए वरिष्ठ समाजसेवी डा शरद यादव ने कामकाजी गरीब महिलाओं को निशुल्क सिलाई मशीन वितरण करने की घोषणा की है। जिसके तहत रविवार को कैंप कार्यालय पर पहुंचकर 25 महिलाओं ने आवेदन किया। इस संदर्भ में समाज सेवी डा.शरद यादव ने बताया कि सिलाई मशीन प्राप्त करने के लिए आवेदन जमा करने की तिथि 18 मई को निर्धारित की गयी है। संस्थापक सदस्यों में अमित कुमार उपाध्यक्ष, जावेद राईन कोषाध्यक्ष, राम बच्चन यादव संरक्षक,डॉक्टर आर एस मौर्य, डॉक्टर अरविंद मौर्य, डॉक्टर मानिकचंद, डॉ. गंगा राम गौतम,मोहम्मद कलाम शाह के साथ अन्य लोगों का विशेष योगदान रहता है।