Ayodhya
शौच के लिए निकली युवती गायब, गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज

अंबेडकरनगर। शौच के लिए घर निकली युवती बहुत देर तक वापस नहीं लौटी। परिजन उसे हर संभव स्थान पर खोजबीन किया किंतु उसका पता नहीं चला। पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने गुमशुदगी की धारा में मुकदमा दर्ज कर उसकी खोज शुरू कर दिया है। अकबरपुर कोतवाली के एक गांव के रहने वाले पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 26 मार्च शाम 5 बजे बेटी घर से शौच के लिए गई थी।जब वह बहुत देर तक वापस नहीं आई तो उसकी खोजबीन शुरू की गई किंतु उसका कही पता नहीं चला। पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर गुमशुदगी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ सिटी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि युवती की तलाश की जा रही है।