Ayodhya

शादी समारोह से युवक की बाइक चोरी, मामला दर्ज

  • शादी समारोह से युवक की बाइक चोरी, मामला दर्ज

टांडा,अम्बेडकरनगर। शादी में न्योता देकर वापस लौटने पर एक व्यक्ति की गाड़ी गायब हो गयी। पीड़ित ने बसखारी थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। शुभंकर अग्रहरि पुत्र रमेश चंद्र अग्रहरी निवासी ने थाना बसखारी में तहरीर देकर बताया कि प्रार्थी 25 अप्रैल को रात्रि में आजमगढ़ रोड पर स्थित हिंदुस्तान मैरिज हॉल में निमंत्रण के लिए वैवाहिक समारोह में गया था वहां पर अपना मोटर साइकिल यूपी-45-यू-0293 स्प्लेंडर आई स्मार्ट लेकर बारात गया था गेट के सामने अपनी बाइक खड़ी किया था परंतु निमंत्रण लिखवा कर वापस आने पर अपनी बाइक को नदारत देखा और काफी खोजबीन किया जब नहीं मिला तब प्रार्थी ने डायल 112 पर कॉल करके पुलिस सहायता लिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!