शादी के झांसा में शारीरिक सम्बंध बनाने वाला कथित पति निकाह से पहले घर से फरार

अंबेडकरनगर। शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने तथा निकाह की तिथि से पहले घर से भाग जाने वाले आरोपी होने वाले पति के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अकबरपुर कोतवाली में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। अकबरपुर कोतवाली की एक बाजार में रहने वाली युवती ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर बताया कि वह बाजार में कमरे का किराया का मकान लेकर एक प्राइवेट जॉब कर अपना जीवन बिता रही है। इसी दौरान अकबरपुर कोतवाली के शाहजहांपुर शहजादपुर निवासी शाहिद सिद्दीकी पुत्र टेनी सिद्दीकी से मुलाकात हुई। वह बीते कई माह से शादी करने का झांसा दिया और मेरे ही साथ रह कर शारीरिक संबंध बनाने लगा। मेरे माता-पिता ने शाहिद के माता-पिता से बात कर 25 फरवरी को मेरे निकाह का दिन रखा। जिसके संबंध में शादी का कार्ड आदि वितरित भी कर दिया गया किंतु निकाह से पहले ही होने वाला पति जो बीते कई माह से मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा वह घर में ताला बंद कर भाग गया। पीड़िता ने कोतवाल अकबरपुर को तहरीर देकर विपक्षी शाहिद के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने की मांग की किंतु उसकी सुनवाई नहीं की गई। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर आरोपी होने वाले पति के विरुद्ध पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ सिटी देवेंद्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी गई है।