Ayodhya
शादी का झांसा देकर आपत्तिजनक पोस्ट पर युवक के खिलाफ केस

अंबेडकरनगर। शादी का झांसा देकर निकाह से मुकरने तथा शोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले युवक के विरुद्ध पुलिस ने सूचना प्रौद्योगिक एक्ट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। मामला अकबरपुर कोतवाली के एक गांव का है। पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़िता ने लिखा कि उन्नाव का निवासी युवक सदाब पुत्र आजाद बीते एक वर्षों से बातचीत करता था।इस दौरान हो रही बातचीत के बीच प्यार हुआ और वह शादी करने की बात हुई। किंतु अब वह शादी से मुकर रहे हैं।एक माह से वह सोशल मीडिया पर गंदा मैसेज डालता है। फिन पर बात करने पर गाली गलौज करता है। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर उक्त आरोपी युवक के विरुद्ध कई धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ सिटी देवेन्द्र कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।