Ayodhya

व्यापारी से लूट काण्ड में शामिल आरोपी गिरफ्तार, एसपी ने टीम को किया पुरस्कृत

  • व्यापारी से लूट काण्ड में शामिल आरोपी गिरफ्तार, एसपी ने टीम को किया पुरस्कृत

टांडा,अम्बेडकरनगर। पुलिस अधीक्षक द्वारा कपड़ा व्यवसायी से लूटकांड का खुलासा करते हुए टीम को 25 हजार रूपये देकर पुरस्कृत किया गया।
गौरतलब है कि बीते 8 मार्च रात्रि में थाना अलीगंज क्षेत्र के सलारगढ़ मस्जिद के पास 3 अज्ञात बाइक सवार बदमाशों द्वारा कपड़ा व्यवसायी मो. फहाद से लूट की गई थी जिसके सम्बन्ध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू किया था। सीसीटीवी कैमरे के अवलोकन से घटना में संलिप्त अभियुक्त मो. सैफ पुत्र मो. यावर निवासी अलहदादपुर थाना अलीगंज भूमिका के बारे पता लगा। कड़ाई से पूछतांछ करने पर अभियुक्त मो. सैफ ने बताया कि अपने साथी काजू यादव पुत्र रक्षाराम यादव निवासी अरखापुर थाना अलीगंज व मो. अमन पुत्र मो. मुस्तफा निवासी अलहदादपुर थाना अलीगंज के साथ मिलकर लगातार घटना के लिए रेकी की और अभियुक्त काजू यादव द्वारा अपने रिस्तेदार अजय यादव पुत्र रामजीत यादव निवासी अरमा थाना आलापुर व उसके दो अन्य साथियों अजय यादव उर्फ गुड्डू पुत्र सतीराम निवासी पवई लाडपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ व अमन यादव पुत्र कोमल यादव निवासी बहाउद्दीनपुर थाना फूलपुर आजमगढ़ को बाहर से बुलवाकर घटना को अंजाम दिया गया। कड़ाई से पूछतांछ से अभियुक्तगण काजू यादव पुत्र रक्षाराम यादव निवासी अरखापुर थाना अलीगंज, मो. सैफ पुत्र मो. यावर निवासी अलहदादपुर थाना अलीगंज, मो. अमन पुत्र मो. मुस्तफा निवासी अलहदादपुर थाना अलीगंज को गिरफ्तार कर लिया गया। तत्पश्चात मुखबीर की सूचना पर घटना को अंजाम देने वाले 3 अन्य अभियुक्तगण की कलवारी पुल के निकट घेराबंदी की गयी जिसमें अभियुक्त गण द्वारा पुलिस पार्टी पर फायर किया गया जिसमें एक आरक्षी घायल हो गया जवाबी कार्यवाही में अभियुक्तगण अमन यादव पुत्र कोमल यादव निवासी बहाउद्दीनपुर थाना फूलपुर आजमगढ़ व अजय यादव उर्फ गुड्डू पुत्र सतीराम निवासी पवई लाडपुर थाना सरायमीर जनपद आजमगढ़ के पैर में गोली लगी व मौके से अभियुक्त अजय यादव पुत्र रामजीत यादव निवासी अरमा थाना आलापुर भागने में सफल रहा। मुठभेड़ में घायल अभियुक्तगण के कब्जे से बिना नंबर की बाइक, अवैध तमंचा व कारतूस बरामद किया गया। अभियुक्तों की गिरफ्तारी में प्रभारी निरीक्षक टाण्डा संतोष कुमार सिंह, अलीगंज थानाध्यक्ष गजेन्द्र विक्रम सिंह, समेत दोनो थानां के कांस्टेबल आदि लगे रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!