Ayodhya

व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष के कपड़े की दुकान से लाखों की चोरी, पीड़ित ने दी तहरीर

  • व्यापार मंडल कोषाध्यक्ष के कपड़े की दुकान से लाखों की चोरी, पीड़ित ने दी तहरीर

अंबेडकरनगर। अज्ञात चोरों ने पुलिस रात गस्त के दावे के बीच एक कपड़े की दुकान में लाखो रुपए का साड़ी कपड़ा और नगदी लेकर आसानी से फरार हो गए। सुबह दुकानदार जब दुकान खोलने आया अंदर की दशा देख उसके होश उड़ गए।यह चोरी सम्मनपुर थाना के निकट सिकंदरपुर बाजार के एक कपड़ा की दुकान में बीते गुरुवार रात को घटित हुई।

व्यापार मंडल सिकंदरपुर के कोषाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद अग्रहरी का डी.पी. वस्त्रालय नामक कपड़े की दुकान है।जब सभी गणतंत्र दिवस की तैयारी कर रहे थे।क्षेत्र में पुलिस गस्त कर रही थी।गुरुवार की रात दुर्गा प्रसाद के मुख्य बाजार सिकंदरपुर में कपड़े की दुकान के आगे की तरफ से उनके दुकान के फर्स्ट फ्लोर पर चढ़ गए और उसी रास्ते दुकान के अंदर घुस गए। अंदर पहुंचकर महंगी महंगी साड़ियां लहंगा आदि महंगे कपड़ों को कंबल मे बांधकर और गल्ले में रखी हुई नकदी चोरी कर आसानी से फरार हो गए। पीड़ित व्यापारी ने पुलिस को तहरीर दिया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!