Ayodhya

वॉलीबॉल मेनिया संस्करण एक का सफलतापूर्वक आयोजन

 

टांडा,अंबेडकरनगर। वॉलीबॉल मेनिया संस्करण एक का सफलतापूर्वक आयोजन एमआरए. मेडिकल कॉलेज, में किया गया। प्रिंसिपल आभास कुमार सिंह के मार्गदर्शन एवं खेल समिति प्रेसीडेंट बृजेश कुमार और आयोजक डॉ साजन, डॉ आमोद के अथक प्रयासों के अंतर्गत आयोजित किया गया, उनकी नेतृत्व क्षमता और समर्थन से यह आयोजन संभव हो पाया है। प्रिंसिपल आभास कुमार सिंह ने कहा कि वॉलीबॉल का उद्देश्य विद्यार्थियों में शारीरिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना, आपसी सौहार्द्र को बढ़ावा देना और खेलों में सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करना है। विभिन्न बैचों के उत्साही 7 लड़के और 4 लड़कियों की टीम ने पार्टिसिपेट किया !फाइनल मैच में चीफ गेस्ट ’प्रोफेसर डॉ कंचन सिंह रही। उन्होंने अपने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी बच्चों का उत्साह वर्धन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।प्रतिभाग करने वाले छात्र सौरव, अभिषेक, परिभाष, अभिश्रांत्र, प्रशांत, शशांक, अमन, श्वेत , संतोष, अनीश ,अंजली, खुशबू, रिया, सुलानिया, जॉर्डन, विशाल, सतेन्द्र, अभिषेक चौहान आदि रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!