Ayodhya

वृद्धा आश्रम में निःशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर आयोजित

 

टांडा,अम्बेडकरनगर। प्रत्येक वर्ष की भांति इस साल भी महा शिवरात्रि के दिन अकबरपुर के वृद्धा आश्रम में निःशुल्क होम्योपैथी चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें निःशुल्क परामर्श के साथ साथ फ्री होम्योपैथिक दवाइयां वितरित की गई खून की जांच कराई गई वहीं। डॉ डोना इंद्रानी ने महिलाओं के रोगों को निवारण की। और रुकसार बेगम द्वारा फिजियोथरेपी किया गया और स्वास्थ्य की प्रति लोगों को जागरुक किया गया। यह आयोजन जनपद के डॉ सोनी होम्योपैथी के संचालक डॉ देवेंद्र सोनी और डॉ नरेंद्र सोनी द्वारा किया जाता है उनका कहना हैं एक डॉक्टर होने के नाते अगर हम समाज में रहते है तो हमारी दायित्व क्या है हम समाज को क्या देते है। इसी सोच को लेकर सेवा निस्वार्थ भाव से करते आ रहे है। डॉ सोनी होम्योपैथ का कहना है कि कैसे हम अपने समाज को स्वास्थ्य के प्रति जागरुक करे। यहीं हमरा परम कर्तव्य है बताते चलें अभी हाली में महाकुंभ प्रयागराज निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाए थे इसके द्वारा समय शिवर लगता रहता हैं इसके पहले पुलिस लाइन, डीएम, ऑफिस, विकास भवन, स्कूल जैसे जगहों पर कैंप लगा चुके है। डॉ सोनी जनपद में हमेशा स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने में हमेशा सक्रिय योगदान रहता हैं। इस मौके पर डॉ. रजनीश तिवारी, डॉ जिला जेल डॉ निर्वाश गिरी ,प्रवीण दुबे, विकास वर्मा, अलका, मीना उपस्थित थी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!