Ayodhya

वृक्षारोपण अभियान फेल हरियाली पर चल रहा है आरा, जिम्मेदार मौन

 

अम्बेडकरनगर। सम्मनपुर थाना क्षेत्र के जल्लापुर मसेड़ा (चनकी) गांव में करीब 23-24 बीघा बाग पर बगैर किसी परमीशन के पेड़ो की कटाई धड़ल्ले से की जा रही है। जिले के अधिकारियों के संज्ञान में होने के बाद भी इस पर रोक नहीं लगाई जा रही है। थाना क्षेत्र के जल्लापुर मसेड़ा (चनकी) गांव में एक ठेकेदार द्वारा करीब 23-24 बीघे की बाग में लगे प्रतिबंधित पेड़ों पर आरा चलवाया जा रहा है। उक्त बाग में तमाम प्रतिबंधित पेड़ जैसे गूलर, पीपल, जामुन, शीशम आदि लगाए गए थे। लेकिन पुलिस और वन विभाग की मिली भगत से सैकड़ों दुधारू पेड़ों को तो काट दिया गया है, और अभी भी बेखौफ काटा जा रहा है। इसकी शिकायत वन विभाग व थाने में किये जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। देवता वास वाले और सबसे अधिक ऑक्सीजन प्रदान करने वाले वृक्ष पीपल, गूलर, जामुन, शीशम आदि तमाम छोटे-बड़े सैकड़ों पेड़ों को काट कर ले उठा ले जाया गया है,और ले जाने की तैयारी प्रतिदिन शाम को होती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यदि कोई वहां देखने जाता है, तो वहां के ठेकेदार व लेबर उसे अपशब्दों का प्रयोग करते हुए जलील कर कर भगा देते हैं। इससे लोगों में काफी नाराजगी व्याप्त है। यहां तक की पत्रकारों को भी खबर कवरेज करने के लिए रोका जाता है, और हर स्तर से निपट लेने की धमकी भी दी जाती है। एक तरफ सरकार जहां लोगों को वृक्ष लगाने का लगातार संदेश दे रही है और खुद लाखों पेड़ लगवा कर प्रकृत को सजोह रही है। इसके बाद भी लोग पैसों के प्रलोभन में हरे भरे बाग को ही नष्ट कर रहे है। ऐसे में पर्यावरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। ग्रामीणों ने वन विभाग, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से उक्त मामले में अविलंब हस्तक्षेप कर कार्यवाही की मांग की है। वन विभाग के अधिकारी शंकर मौर्य ने पेड़ काटने की बात से इनकार कर दिया और कहा कि फिर भी देखवाता हूं।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!