Ayodhya
विषैले पदार्थ से तालाब में पालतू मछलियों की मौत से लाखों का नुकसान
अम्बेडकरनगर। सम्मनपुर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर दुक्खर निवासी राजेश कुमार पुत्र स्वर्गीय श्री राम ने थाने में दिये गये प्रार्थना पत्र में कहा है कि उसने नवंबर 2022 में हौदवा स्थित तालाब गाटा संख्या 45 में मछली पालन हेतु पट्टा प्राप्त किया है और यह पट्टा उसे 10 वर्ष के लिए मिला है। आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण उसने बैंक ऑफ बड़ौदा सैदापुर से पचास हजार रुपए का लोन भी लिया था। उक्त तालाब में बुधवार की रात किसी अराजक तत्वों द्वारा विषैला पदार्थ डाल दिया गया, जिससे उसकी लाखों रुपए की मछलियां मर गई। बताया गया कि उसका किसी के साथ कोई मतभेद अथवा रंजिश भी नहीं है, फिर भी यह काम किसने किया उसकी समझ में नहीं आ रहा है। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच पड़ताल की जा रही है। जांचों प्रांत कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।