विवाहिता की तहरीर पर ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा

अंबेडकरनगर। विवाहिता की तहरीर पर महिला थाना में पति सास ससुर जेठ जेठानी के विरुद्ध मारपीट दहेज प्रतिषेध अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। महरुआ थाना के सरखने किशुनीपुर गांव निवासिनी मीरा भारती पुत्री सभाजीत ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि 14 जून 2021 को उसका विवाह जैतपुर थाना के नत्थूपुर लौधना गांव निवासी नवीन कुमार पुत्र श्रीपत के साथ हिंदू धर्म एवं रीति रिवाज के साथ हुआ था। विवाह में माता-पिता ने 150000 रुपए नगद बाइक टीवी फ्रिज कूलर समेत अन्य उपहार देकर विदा किया था। जब से ससुराल आई तब से ससुर श्रीपति,सास, जेठ सुनील कुमार जेठानी प्रतिभा और पति नवीन कुमार 200000 दहेज की मांग कर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना देने लगे। इन सभी के द्वारा दिए गए शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना को सहती रही। बीते 3 जनवरी 24 को उक्त सभी लोगों ने दहेज में 200000 की मांग कर मेरे साथ मारपीट की और मेरे सभी जेवरात स्त्रीधन आदि रखकर मारपीट कर घर से भगा दिया और कहा कि यदि बगैर 200000 लिए आई तो तुम्हें जान से मार दिया जाएगा। पुलिस ने विवाहिता की तहरीर पर पांच लोगों के विरुद्ध दहेज प्रतिषेध अधिनियम मारपीट समिति अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।