Ayodhya

विधायक राकेश पाण्डेय का पुतला फूंक सपाईयों ने जताया विरोध

  • विधायक राकेश पाण्डेय का पुतला फूंक सपाईयों ने जताया विरोध

जलालपुर,अंबेडकरनगर। उत्तर प्रदेश से खाली हुई राज्यसभा सीटों पर मतदान के अवसर पर पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी को वोट न देकर अंतरात्मा की आवाज पर भाजपा प्रत्याशी को वोट देने के मामले में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा स्थानीय सपा विधायक राकेश पांडेय का पुतला फूंक कर विरोध जताया गया। तहसील क्षेत्र की रफीगंज बाजार में समाजवादी पार्टी के फ्रंटल संगठन लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष अनिल यादव के नेतृत्व में सपा कार्यकर्ताओं के द्वारा अपने ही पार्टी के विधायक राकेश पांडेय को विश्वासघाती बताते उनका पुतला फूंका गया और विरोध में नारेबाजी की गई। उल्लेखनीय है कि बीते विधानसभा चुनाव में सपा के सिम्बल पर जीत दर्ज करने के पश्चात उनके द्वारा नगर पालिका परिषद चुनाव में समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार खुर्शीद जहाँ हेतु पूरी सक्रियता के साथ कार्य किया गया था जिसकी परिणति विजय श्री के रूप में हुए थी। में उनका पार्टी का साथ छोड़कर क्रॉस वोटिंग करना सपाइयों को पच नहीं रहा है। इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए समाजवादी पार्टी के जलालपुर विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि यह क्षेत्र की जनता और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ किया गया छल है। जनता सब देख रही है, आगामी चुनाव में वह वर्तमान विधायक के द्वारा किए गए विश्वास घात का फल प्रदान करेगी। उन्होंने बताया कि जलालपुर की विधानसभा सीट पर लगातार सपा का कब्जा रहा है पार्टी ने समय समय पर अलग-अलग उम्मीदवारों को जिताकर भेजा है। आगामी चुनाव में भी जनता समाजवादी पार्टी पर ही भरोसा जताएगी।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!