विद्युत विभाग से चोरी के माल बेचते 4 गिरफ्तार, पुलिस ने दिखाई जेल की राह
इल्तिफातगंज,अंबेडकरनगर। चोरों के द्वारा बिजली का सामान बेचते हुए ग्रामीणों के द्वारा पड़कर पुलिस के हवाले किया गया। कबाड़ी की सूझबूझ के चलते बिजली के समान सहित चार चोरां को ग्रामीणों की मदद से पुलिस के हवाले किया गया भारी मात्रा में बिजली के उपकरण सहित चोर पकड़े गए।
बताते चले इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत इल्तिफातगंज में शुक्रवार शाम को बजे नैपुरा निवासी सन्दीप चौहान पुत्र रामजग, रकबा निवासी शैलेंद्र वर्मा पुत्र सभाजीत वर्मा, विजय कुमार पुत्र धर्मराज ढ़लमऊ निवासी अहमद पुत्र एहसमुद्दीन के द्वारा बिजली के 6 डिस्ट्रीब्यूशन दो मीटर सहित कबाड़ी के सूचना पर पुलिस के द्वारा रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया सूचना पर पहुंचे इल्तिफातगंज अवर अभियंता विनायक यादव ने बताया कि यह चोर ट्रांसफर के नीचे लगे बिजली के समान तार सहित काट कर उठा ले जाते है, इन चोरों के विरुद्ध प्रार्थना पत्र दिया गया है,वही सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को दोपहर चोरो द्वारा बिजली विभाग के उपकरण लाकर बिक्री करने का प्रयास किया गया कबाड़ी चन्द्रदेव ने बताया कि शक होने पर वह बिजली विभाग के कर्मचारियों को सूचना दिया चोरों को बड़ी देर तक गुमराह कर रोका गया इस दौरान पुलिस को भी सूचना दी जिसके बाद पुलिस ने भारी मात्रा में पड़े बिजली के समान बरामद किया कबाड़ी की सूझबूझ से चार चोर गिरफ्तार हुए। बिजली विभाग के अधिकारी ने बताया कि बद्दूपुर गांव,कटरिया,सहित अन्य जगहों से यह समान चोरी कर ले आए थे। पुलिस के द्वारा कबाड़ी की दुकान पर घेराबंदी कर पकड़ा गया आरोपियों को इस दौरान सबइंस्पेक्टर शुभम मिश्र,आलोक त्रिपाठी, अजय कुमार के द्वारा पकड़ा गया। थानाध्यक्ष श्रीनिवास पाण्डेय ने बताया कि चारों चोरों को सामान सहित गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।