Ayodhya

विद्युत विभाग द्वारा बिजली उपभोक्ताओं के लिए लाई गई एक मुश्त समाधान योजना

 

इल्तिफातगंज,अंबेडकरनगर। सरकार द्वारा एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत जनपद के विद्युत वितरण खण्ड टांडा अधिशाषी अभियंता मोहित कुमार के निर्देश अनुसार उप खण्ड अधिकारी अनमोल सिंह कपूर के नेतृत्व में डी जे बाजे के साथ विद्युत वितरण खण्ड टांडा के अंतर्गत सभी सभी क्षेत्रों में एक मुफ्त समाधान योजना के तहत प्रचार व प्रसार किया गया। एक मुश्त समाधान योजना के तहत बिजली बकायेदारों को भारी लाभ दी जा रही है। एक मुश्त समाधान योजना 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक तथा 1 जनवरी से 15 जनवरी और 16जनवरी से 31 जनवरी तक रहेगा। इस एक मुश्त समाधान योजना के तहत भारी छूट के बारे में उपखंड अधिकारी अनमोल सिंह कपूर ने बताया की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनता के हित के लिए ताकि उपभोक्ता अपना बकाया जमा कर सके उसको लेकर सरकार द्वारा एक मुश्त समाधान योजना लाई है और यह ओटीएस पहले चरण में ज्यादा फायदा पहुंचाएगी और दूसरे चरण में काम फायदा पहुंचाएगी और तीसरे चरण में उससे भी काम फायदा पहुंचाएगी उपखंड अधिकारी अनमोल सिंह कपूर ने क्षेत्र वासियों से निवेदन किया की पहले ही चरण में अपने बिल का बकाया जमा करवा ले ताकि सरकार द्वारा संपूर्ण लाभ उपभोक्ता उठा सके। यह ओ टी एस बड़े बड़े कनेक्शन जैसे मील वगैरा के लिए नहीं बल्कि कमर्शियल, घरेलू, एल एम बी के कनेक्शन के लिए लाई गई है। अवर अभियंता विनायक यादव द्वारा बताया गया कि इल्तिफातगंज विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र में सभी जगह पर ओ टी एस को लेकर प्रचार किया जा रहा है तथा आगे भी कैंपिंग कर लोगों को बताया जाएगा और अपने क्षेत्र के लोगों से अपील की कि पहले ही चरण में एक मुश्त समाधान योजना का भरपूर लाभ उठाएं। साथ ही साथ अवर अभियंता के के तिवारी कलेसर द्वारा बताया गया कि ये जो सरकार द्वारा योजना लाई गई है इसमें जिस उपभोक्ताओं के बिलों में अधिभार लग गया था उन लोगों के लिए यह एक सुनहरा मौका है इस भारी छूट का लाभ अवश्य उठाएं। प्रचार प्रसार में अवर अभियंता राम जीत बर्मा, संजय यादव, विकास, टीजी 2 राज कुमार, शहंशाह, ऋतिक टंडन, सलमान खान आदि लोग मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!