Ayodhya

लोस चुनावः सपा प्रत्याशी को पचा नहीं पा रहे हैं टाण्डा नगरी के बुनकर

  • लोस चुनावः सपा प्रत्याशी को पचा नहीं पा रहे हैं टाण्डा नगरी के बुनकर

टांडा,अम्बेडकरनगर। लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न राजनीतिक दल तैयारियां शुरू कर दिये है लोकसभा सीट से सपा ने पूर्व मंत्री लालजी वर्मा तथा भाजपा ने पूर्व सांसद रितेश पाण्डेय को टिकट दिया है। पूर्व मंत्री लालजी वर्मा को सपा द्वारा टिकट दिये जाने से मुस्लिम वर्ग पूरी तरह से समाजवादी पार्टी से नाराज चल रहा है ऐसे में समाजवादी की राह कठिन हो सकती है क्योकि सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विधानसभा के इलेक्शन में पहले मुस्लिम का टिकट काटकर राममूर्ति वर्मा को टिकट दे दिया जो मुस्लिमां के पीठ में खंजर मारने जैसा था अब फिर लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने लालजी वर्मा को उम्मीदवार बनाया है। लालजी वर्मा जब बहुजन समाज पार्टी में थे तो इन्होंने बुनकरां का चुन-चुनकर उत्पीड़न किया इनके प्रभाव के कारण बेगुनाह भी जेल भेजे गये इन्होने हमेशा बुनकरो से सौतेला व्यवहार किया। विधायक सभा में बुनकर समाज के उत्थान के लिए कोई प्रश्न भी नही उठाया। बुनकरो के साथ इन्होने हमेशा सौतेला व्यवहार किया है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की मनमानी से सपा में बुनकरो का वजूद खत्म हो गया है अब बुनकर केवल सपा के ओटर बनकर रह गये है ऐसे लोकसभा सपा प्रत्याशी को बुनकर पचा नही पा रहे है ऐसे में लोकसभा चुनाव समाजवादी पार्टी के लिए आसान नहीं है। बुनकर भी सबक सीखने के लिए बेताब है इसका टेलर नगर पालिका परिषद टांडा चेयरमैन के चुनाव में बुनकर अपना ओट सपा के विरोध में देकर दिखा चुके हैं।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!