Ayodhya

लापता छात्रा का तालाब में शव मिलने से परिजनों में कोहराम

 

आलापुर,अम्बेडकरनगर। थाना राजेसुल्तानपुर क्षेत्र के तेदुआईकला गांव में सोमवार को लगभग एक 18 वर्षीय छात्रा का शव तालाब में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतका, अंतिका राजभर, कक्षा 12 की छात्रा बताई जा रही है। पिछले तीन दिनों से घर से लापता थी। वहीं परिजनों की माने तो, छात्रा के पिता संत राम राजभर और मां उर्मिला बीते शनिवार,14 दिसंबर को जनपद आजमगढ़ के भगतपुर गांव स्थित रिश्तेदारी में गए थे। शाम को लौटने पर उन्होंने देखा कि उनकी छोटी बेटी अंतिका घर पर नहीं थी। परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई भी सुराग नहीं मिला।सोमवार की सुबह, गांव के पास स्थित एक तालाब में छात्रा का शव उतराता हुआ मिला। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। वही सूचना पर थाना राजेसुल्तानपुर प्रभारी अमरनाथ यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रभारी थानाध्यक्ष अमरनाथ यादव ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का खुलासा होगा। फिलहाल मामले की जांच जारी है। घटना स्थल पर उपनिरीक्षक विनोद कुमार तिवारी, अरुण कुमार सिंह, कांस्टेबल धनंजय यादव, कृष्णानंद यादव, संतोष यादव सहित ग्राम प्रधान अजीत वर्मा, पूर्व प्रधान महेंद्र प्रताप यादव और सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!