Ayodhya

लगातार बारिश की तबाही, घटनाओं के निरीक्षण में निकले अधिकारी

जलालपुर,अम्बेडकरनगर। प्रकृति में हो रहे मौसम असंतुलन का असर अब दिखाई देने लगा है। बीते तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश जनसामान्य के लिए परेशानी का सबब बन गयी है। खेतों में लटक रही बालियों के बोझ से धान के पौधे खेतों में गिरकर पानी में डूब जाने तथा अरहर व सब्जियों के खेतों में पानी भर जाने से जिससे यह बारिश किसानों के लिए अभिशाप बन गई है। लौटते मानसून द्वारा की गई वर्षा के कारण कृषि उत्पादन पर असर पड़ने की संभावना जताई जा रही है। जलालपुर विकास खंड में तैनात सहायक कृषि विकास अधिकारी अशोक सिंह ने बताया कि जिन फसलों में बालियां नहीं लगी है उनके लिए यह पानी अमृत समान है। हां पक चुके धान की फसलों, अरहर सब्जियों आदि के लिए यह नुकसानदायक है। लगातार हो रही बारिश में जैतपुर थाना क्षेत्र के लखमीपुर गांव में बीती रात छप्पर गिराने से ग्रामीण महिला 72 वर्षीय बुजुर्ग लालदेई पत्नी शीतला गौड़ की दबकर मौत हो गई। परिजनों ने गंभीर अवस्था में महिला को छप्पर से निकाल अस्पताल ले गए जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं जैनापुर ग्राम सभा के गौसपुर डिहवा निवासी बलदेव मिश्र की पशुशाला गिरने से एक गाय और एक बछड़े को दबकर मौत हो गई तथा खजुरी बाजार के टिकरी गांव में दीवाल गिरने से दो बच्चे दबकर चोटिल हो गए जिसे परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उपरोक्त घटनाओं में सूचना पर पहुंचे उपजिलाधिकारी पवन जायसवाल, तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, हल्का लेखपाल ने पहुंचकर घटना का जायजा लेते हुए सरकार द्वारा लागू योजनाओं और लाभ दिए जाने तथा व्यतिगत तौर पर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। वहीं नगर क्षेत्र जलालपुर से रफीगंज बाजार और भियांव रोड पर पानी भर जाने से लोगो को पानी में घुसकर आना जाना पड़ता है। वहीं जलालपुर नगर क्षेत्र के जफराबाद मोहल्ले से पानी भर जाने से लोगो के घरों में पानी घुस गया और मोहल्ले की गलियों में घुटने से ऊपर तक पानी भर जाने के कारण लोगां का आना जाना मुहाल हो गया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!