रोडवेज परिसर से बाइक चोरी का पुलिस नहीं लगा सकी सुराग

- रोडवेज परिसर से बाइक चोरी का पुलिस नहीं लगा सकी सुराग
अम्बेडकरनगर। जिला मुख्यालय स्थित रोडवेज परिसर से दिन दहाड़े बाइक चोरी का मामला आया है जिसमें पुलिस द्वारा अभी तक ठोस कदम उठाया नहीं जा सका है। इसके चलते चोरों का हौसला बुलन्द होता नजर आ रहा है।
जानकारी के अनुसार गत दिवस एक व्यक्ति द्वारा परिजनों को रोडवेज लेकर आया गया जिन्हें कहीं जाना था इसी दौरान घात लगाये चोरों ने उसकी बाइक उड़ा दिया। काफी खोजबीन के पश्चात कोई पता नहीं लग सका। पीड़ित ने घटना को लेकर 112 पर डायल कर पुलिस को अवगत कराया। मौके पर पहुंची पुलिस इधर-उधर तलाश की किन्तु उसे भी सफलता हाथ नहीं लगी। मामले में पीड़ित अकबरपुर थाने जाकर तहरीर दिया है किन्तु अभी तक कोई ठोस कदम पुलिस द्वारा नहीं उठाया जा सका है। यह तो गत दिवस की घटना है इसके अलावा थाना क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं आमबात हो गयी है किन्तु पुलिस द्वारा चोरी की घटनाओं में शामिल लोगों तक हाथ नहीं पहुंच पा रहे हैं। ऐसी घटनाओं में पुलिस की निक्रियता के चलते चोरों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं और घटनाओं को ताबड़तोड़ अंजाम दे रहे हैं।