Ayodhya

राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की जनपदीय कार्यशाला सम्पन्न

टाडा (अम्बेडकरनगर)विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार एवं ‘विकास’ प्रयागराज के तत्वावधान में आयोजित 30वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस की जनपद स्तरीय मार्गदर्शक शिक्षक एवं बाल वैज्ञानिकों की आनलाइन प्रशिक्षण कार्यशाला के शुभारंभ में मुख्यअतिथि राज्य समन्वयक डा. एस. के. सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम में शिक्षक और बच्चें जो भी सीखतें हैं,

इससे उनके जीवन और दृष्टिकोण में सकारात्मक बदलाव आयेगा। यूथ आइकान प्रवीण कुमार गुप्ता ने कहा कि बच्चे अपने मौलिक विचारों को परियोजना कार्य में शामिल कर शीर्ष स्थान प्राप्त कर सकते हैं। राज्य शैक्षिक समन्वयक डा. विजय कुमार ने बच्चों को स्थानीय समस्याओं पर प्रोजेक्ट निर्माण की बारीकियाँ उदाहरण सहित बताते हुए उनके जिज्ञासाओं का समाधान किया ।

जिला समन्वयक निरंजन लाल ने “स्वास्थ्य और कल्याण के लिए पारितन्त्र को समझना” मुख्य विषय पर लघुशोध के प्रारूप व प्रतिभागिता के विषय में जानकारी साझा किया।जिला शैक्षिक समन्वयक डा.रामजीत ने कृषि के क्षेत्र में नवीन नवाचारी शोधकार्य के लिए प्रेरित किया।शिक्षक मानस द्विवेदी, सत्यम सिंह,रबूशा कुलसुम,रवि प्रकाश चौधरी ने कार्यशाला में तकनीकी सहयोग दिया।

 

शैक्षिक महासंघ के अध्यक्ष उदयराज मिश्र,रामतीर्थ विश्वकर्मा(प्रधानाचार्य ),सुशील कुमार मौर्य,सुशील कांत दुबे,डा.अखिलेश कुमार सिंह, छायादेवी, सत्य प्रकाश आर्य, सर्वानन्द तिवारी, डा. राम कुमार वर्मा सहित अनेक माध्यमिक व परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक, पूर्व बालवैज्ञानिकों ने कार्यशाला में अपने अनुभव प्रतिभागिओं के साथ साझा किये।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!