Ayodhya

राशन वितरण में अनियमितता को लेकर डीएम से शिकायत

 

टांडा,अम्बेडकरनगर। शासन द्वारा राशन कार्ड धारकों को खाद्यान्न मुहैया कराया जा रहा है। वहीं टांडा में कोटेदारों द्वारा खेल करके गरीबों के राशन वितरण में कम खाद्यान्न दिया जा रहा हैं। लोगो ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र भेजकर कार्यवाही की मांग की है। भेजे गये शिकायती पत्र में बताया कि शासन द्वारा गरीबों को जीवन यापन करने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को पात्र गृहस्थी एवं अंत्योदय कार्ड धारक को खाद्यान्न मुहैया करा रही है। वहीं कोटेदार खाद्यान्न वितरण में धांधली करने पर आमादा है। कोटेदारों द्वारा शहरी क्षेत्र में प्रत्येक कार्ड धारक को 2 किलो तथा ग्रामीण अंचलो में 3 किलोग्राम खाद्यान्न हर महीने कम दिया जाता है। कार्ड धारक रजनीश ,शिवानी ,राजेन्द्र,नाजिया आदि ने डीएम से टांडा क्षेत्र में कोटेदारों द्वारा की जा रही धांधली की जांच कराकर कार्यवाही की मांग की है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!