Ayodhya
रामपुर दुबे प्रधान के आतंक से महिला समेत परिवार भयभीत
जलालपुर, अंबेडकरनगर। मालीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर दूबे में दबंग प्रधान और उसके परिवार का आतंक देखने को मिला है। सोमवार की सुबह 7ः40 बजे गांव की एक महिला निर्मला कुमारी अपने घर में खाना बना रही थी, तभी ग्राम प्रधान शीला देवी, उसके पति राजेंद्र प्रसाद, पुत्र नवनीत और पुत्री रेशमी लाठी-डंडों से लैस होकर आए और घर में घुसकर निर्मला और उसके परिवार को पीटना शुरू कर दिया। निर्मला ने बताया कि जब उसने इसका विरोध किया तो प्रधान और उसके परिवार के लोगों ने उसके साथ गाली-गलौज की और घर का सामान भी लूट लिया। इतना ही नहीं, उन्होंने निर्मला को जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़िता ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। अब पीड़िता ने थाने में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।