Ayodhya

राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा की तैयारियों को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक

  • 22 को होने वाली परीक्षा केन्द्रों की निगरानी के लिए स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को दिये निर्देश

अम्बेडकरनगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी व आयोग से नामित प्रेक्षकों की उपस्थिति में सम्मिलित राज्य प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षाको सकुशल, निर्विघ्न, निष्पक्षता एवं सुचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने की दृष्टिगत कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापकों, सहायक केंद्र व्यवस्थापकों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की तथा समस्त तैयारियों को समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक मजिस्ट्रेट को आज ही अपने से संबंधित परीक्षा केंद्रों और उनके प्रत्येक परीक्षा कक्ष का स्वयं निरीक्षण करने और प्रत्येक केंद्र कक्ष में सीसीटीवी की क्रियाशीलता, प्रकाश व्यवस्था, दीवाल घड़ी, परीक्षार्थियों के बैठने की व्यवस्था, पेयजल एवं आवागमन आदि व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर तैयारियां समय से पूर्ण करें और त्रुटि विहीन परीक्षा संपन्न कराएं, किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी कर्मचारी पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी द्वारा सभी मजिस्ट्रेटों एवं केंद्र व्यवस्थापकों को लोक सेवा आयोग के निर्देशों की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। उन्होंने बताया कि जनपद में आयोग द्वारा पीसीएस परीक्षा को 22 दिसंबर को जनपद के 19 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जा रही है जिसमें कुल 8352 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। परीक्षा दो पालियों में सुबह 9ः30 बजे से 11ः30 तक एवं अपराह्न 2ः30 से 4ः30 बजे तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा को निर्विघ्न एवं सकुशल संपन्न कराए जाने के लिए माननीय आयोग के मानक के अनुरूप प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक-एक सेक्टर एवं एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर सशस्त्र महिला एवं पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों की तैनाती की गई है। परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों के प्रवेश का समय प्रथम पाली में प्रातः 8ः00 बजे से 8ः45 बजे तक तथा द्वितीय पाली में अपराह्न 1 से 1ः45 बजे तक होगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा प्रारंभ होने के निर्धारित समय से 45 मिनट पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश बंद कर दिया जाएगा प्रवेश बंद होने के उपरांत किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। बैठक में अपर जिला अधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला विकास अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक सहित समस्त सेक्टर स्टेटिक मजिस्ट्रेट केंद्र एवं सहायक केंद्र व्यवस्थापक सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!