राजगीर को गाली देने के मामले में 4 पर दलित उत्पीड़न का केस
अम्बेडकरनगर। जलालपुर कोतवाली के जैनापुर ग्राम पंचायत में पटिया की ढलाई कर रहे दलित के साथ जाति सूचक गाली-गलौज देते हुए मारपीट करने वाले आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने जांच के बाद एससीएसटी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। विदित हो कि जैनापुर ग्राम पंचायत में पूर्व में बनी सरकारी नाली पर मनरेगा योजना से दलित राजमिस्त्री राजितराम पुत्र रेवई एक अन्य मजदूर के साथ पटिया की ढलाई कर रहा था। इसी दौरान पहुंचे अजय मौर्य, अमन, अनुज और पंकज ढलाई कर रहे दलित मजदूरो को जाति सूचक गाली गलौज देने लगा। जब मजदूरों ने इसका विरोध किया तो उनकी लात घुसो से पिटाई कर दिया। सूचना पर जांच और कार्यवाही के लिए 112 डायल पुलिस पहुंची जहां आरोपियों ने पुलिस से हाथापाई किया था। पीड़ित दलित तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस पहुंचे और तहरीर दिया। तहरीर की स्थलीय जांच में घटना सही पाए जाने पर उच्चाधिकारियों के आदेश पर पुलिस ने उक्त चारों के विरुद्ध अनुसूचित जनजाति अधिनियम समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।