Ayodhya

राजकीय मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर परिसर से बाइक चोरी

 

टांडा ,अंबेडकरनगर। राजकीय मेडिकल कालेज सद्दरपुर टांडा में दवा लेने आये एक व्यक्ति बाइक चोरी हो जाने के मामले में अलीगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अवनीश कुमार पुत्र राम मूरत ग्राम व पोस्ट-खण्डौरा थाना-पवई तहसील-फूलपुर जनपद-आजमगढ़ ने अलीगंज थाने में प्रार्थना-पत्र देकर बताया कि वह 2 अप्रैल को दवा लेने मेडिकल कालेज टाण्डा आया था। और अपनी बाइक को कैम्पस के अन्दर खड़ा करके डाक्टर को दिखाने चला गया वापस आने पर वहाँ पर गाड़ी नही थी। तथा प्रार्थी ने चौकी पर मौके पर सूचना दी और 112 पर भी कल किया इसके बाद प्रार्थी ने पूरे कैम्पस में खोजा पर बाइक का पता नही चल सका। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!