राजकीय एकलव्य स्टेडियम में राज्य स्तरीय महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता 16 से

डेढ़ माह के अंदर तीसरी प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों में खुशी की लहर
अम्बेडकरनगर। खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के लिए खुशखबरी यह है कि राज्यस्तरीय महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता की मेजबानी को मिली है जिसमें 9 मंडलों और मेजबान जनपद के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता आगामी 16 से 18 मार्च तक आयोजित की जाएगी गुरुवार को जिला खेल कार्यालय में बैठक कर रणनीति बनाई गई। बैठक में जिला क्रीड़ाधिकारी शीला भट्टाचार्य जिला सचिव और हैंडबॉल संघ के जिला सचिव डा. हनुमान प्रताप सिंह व कार्यालय सहायक और सभी कोच मौजूद रहे। जिला क्रीड़ाधिकारी शीला भट्टाचार्य ने बताया कि खेल निदेशालय के पत्र संख्या 5227 रा.आमं.प्रति. 2024-25 दिनांक 27 फरवरी 2025 द्वारा जिला ओलम्पिक हैण्डबाल संघ के सचिव डा. हनुमान प्रताप सिंह के अनुरोध पर एकलब्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में ओपेन स्टेट आमंत्रण हैण्डबाल यमहिलाद्ध प्रतियोगिता आयोजित कराने की सहर्ष स्वीकृति प्रदान की गयी है। इस प्रतियोगिता में वाराणसी, लखनऊ, गोरखपुर, अयोध्या, बस्ती, देवीपाटन, प्रयागराज, मिर्जापुर, सहारनपुर मंडल और मेजबान जनपद की टीम प्रतिभाग करेंगी।
डीएम से प्रभावित हैं खिलाड़ी
जिला ओलंपिक और हैंडबॉल संघ के सचिव डा. हनुमान प्रताप सिंह ने बताया कि डेढ़ माह के अंदर तीन राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं कराना जनपद के लिए सौभाग्य का विषय है। इससे पहले राज्य स्तरीय कुश्ती और राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता संपन्न कराई जा चुकी है। यह सब जिलाधिकारी अविनाश सिंह सहयोग से बेहतर तरीके से संपन्न हुआ और अब यह तीसरी प्रतियोगिता भी 16 मार्च से कराई जाएगी सबसे खास बात यह है कि आईस हाकी के बाद वर्ल्ड का सबसे तेज फील्ड गेम हैंडबॉल के खिलाड़ी जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा खेल हित में किए जा रहे कार्य से काफी उत्साहित हैं और यहां सदैव खेलने के लिए तैयार हैं। क्योंकि जिलाधिकारी कई कदम आगे बढ़कर खिलाड़ियों की मद्द करते हैं।