Ayodhya

युवती के संग दुष्कर्म प्रकरण में आरोपी गिरफ्तार

टांडा,अम्बेडकरनगर। एक युवती के साथ बीते दिनों दूसरे सम्प्रदाय के युवक द्वारा रेप करने के मामले में पुलिस युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। जानकारी के मुताबिक मुअसं 293/2024 धारा 417,376,406,323,504,506,34 भादवि में वांछित चल रहे अभियुक्त अली अकबर पुत्र असफाक हुसैन निवासी कटघर कमाल थाना सम्मनपुर उम्र करीब 33 वर्ष को व उपनि. वेद प्रकाश यादव मय हमराह उनि. यूटी अजय कुमर कां रोहित शर्मा द्वारा पकडी भोजपुर चौराहा कोतवाली टाण्डा गिरफ्तार किया गया। पूछतांछ गलत काम किया था अभियुक्त द्वारा पूछतांछ में बताया कि साहब मैने युवती के साथ उसकी सहमति से गलत काम किया पुलिस ने अभियुक्त को जेल भेज दिया।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!