Ayodhya

युवती के अपहर्ता को बसखारी पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

 

बसखारी। थाने की पुलिस ने एक युवती को अपहरण करके भगा ले जाने के मामले में अपहरणकर्ता युवक को एक स्थान से रविवार को गिरफ्तार कर लिया है। युवक के कब्जे से युवती को सकुशल बरामद भी कर लिया गया है। बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के मरौचा गांव निवासी एक युवती (18) को जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गयासपुर निवासी युवक सनी कुमार पुत्र जयराम ने 22 फरवरी को ही अगवा कर लिया था। इस मामले में युवती के पिता की तहरीर पर आरोपी युवक के खिलाफ अपहरण करने, अवैध संबंध बनाने के लिए मजबूर करने, जानबूझकर अपमानित करने, आपराधिक बल प्रयोग करने समेत बीएनएस की कई संज्ञेय धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस में त्वरित कार्यवाही करते हुए मात्र 24 घंटे के अंदर ही युवती को सकुशल बरामद करने के साथ ही और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। बरामद युवती का मेडिकल कराने के लिए प्रक्रिया जारी है। बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि अपहरण के आरोपी युवक की गिरफ्तारकर्ता टीम में उप निरीक्षक कमलेश यादव, कांस्टेबल ललित सरोज, महिला कांस्टेबल नीरज उपाध्याय समेत अन्य शामिल रहे।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!