युवक की पिटाई करने वाले शातिर बदमाश गिरफ्तार,पुलिस ने भेजा जेल

बसखारी,अम्बेडकरनगर। स्थानीय थाना क्षेत्र के पास गायत्री शक्तिपीठ मंदिर के पास बीती रात शातिर बदमाशों ने झगड़ा छुड़ा रहे एक युवक की निर्मातापूर्वक पिटाई की और इसके बाद अवैध तमंचा से उस पर फायरिंग कर दी। फायरिंग में युवक घायल हो गया। इस मामले में पुलिस ने दो नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, गंभीर चोट पहुंचाने व आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। बुधवार को पुलिस ने इन शातिर अपराधियों को सक्षम न्यायालय में पेश किया। जमानत अर्जी खारिज होने पर इन दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। बताया जाता है कि मंगलवार रात में करीब 9 बजे हरैया डड़वा के रहने वाले कुछ बच्चे बसखारी पश्चिमी चौराहा की तरफ आ रहे थे। जैसे ही यह बच्चे गायत्री शक्ति मंदिर के पास पहुंचे। वहां पहले से ही दो शातिर बदमाश क्रमशः शिवम (22) पुत्र सुभाष निवासी जल्लापुर थाना आलापुर तथा अंकुर यादव (23) पुत्र सुभाष निवासी रामडीहसराय, शुकुलबाजार थाना बसखारी पहले से वहां मौजूद थे। बताते हैं कि शातिर बदमाश शिवम बुरी तरह से नशे में धुत था और किसी बात को लेकर वह इन छोटे बच्चों से झगड़ा करने लगा। उसी समय हरैया डड़वा के ही निवासी राज यादव पुत्र राजेश यादव गुजर रहा था। राज यादव ने देखा कि उसके गांव के बच्चों को कुछ लोग निर्माता पूर्वक पीट रहे हैं। वह झगड़ा छुड़ाने चला गया। यह बात शातिर बदमाश शिवम और अंकुर यादव को बुरी लगी। इसके बाद शातिर बदमाश शिवम राज यादव के ऊपर फायर झोंक दिया। राज यादव के बाएं हाथ में गोली लगी और वह जख्मी हो गया। सूचना पर रात में ही सीओ सिटी देवेंद्र कुमार और बसखारी थाना प्रभारी संत कुमार सिंह मय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। सीओ सिटी ने बताया कि इस गोलीकांड के बाद वहां भीड़ इकट्ठा हो गई और लोगों ने घेर करके शिवम और अंकुर को पकड़ लिया तथा पुलिस के हवाले कर दिया। सीओ ने बताया गोली लगने से जख्मी राज यादव को सीएचसी बसखारी में दाखिल कराया गया। उन्होंने बताया कि इन दोनों शातिर अपराधियों के कब्जे से एक अदद तमंचा 12 बोर, 12 बोर का दो अदद जिंदा कारतूस और एक अदद खोखा भी बरामद किया गया है। इस मामले में राज यादव की तहरीर पर पकड़े गए इन दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, गंभीर चोट पहुंचाने और आर्म्स एक्ट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर, बसखारी थाना प्रभारी संत कुमार सिंह ने बताया कि गोली चलाने वाला आरोपी शिवम के विरुद्ध आलापुर थाने में एससी-एसटी एक्ट समेत करीब आधे दर्जन मुकदमा पहले से ही पंजीकृत हैं और अंकुर यादव के खिलाफ भी बसखारी थाने में पूर्व में भी मुकदमे दर्ज हैं।