Ayodhya

मुठभेड़ के दौरान शातिर अपराधी गिरफ्तार,पुलिस ने दिखाई जेल की राह

  • मुठभेड़ के दौरान शातिर अपराधी गिरफ्तार,पुलिस ने दिखाई जेल की राह

टाण्डा,अम्बेडकरनगर। मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से एक अपराधी घायल हो गया जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया उसके पास से पिस्टल ,जिंदा कारतूस तथा एक मोटर साइकिल हीरो स्प्लेंडर बरामद किया है। पुलिस ने अपराधी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाल संतोष कुमार सिंह बीती 19/20 की रात्रि में संदिग्घ व्यक्ति की तलाश व रात्रि गश्त में पुलिस टीम के साथ हाइवे रामपुर कलां मोड़ पर चेकिंग कर रही थी तभी एक संदिग्ध व्यकि मोटर साइकिल से बसखारी की तरफ से आता दिखाई दिया जिसको पुलिस टीम ने रोकने का प्रयास किया लेकिन वह भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा किया तो वह हाइवे पैकोलिया लिंक मार्ग के पास हड़बड़ाकर मोटर साइकिल सहित गिर गया पुलिस टीम को अपने करीब आता देखकर टीम पर फायर करने लगा फायरिंग के दौरान एक पुलिस कर्मी के घायल होने पर पुलिस ने भी आत्मरक्षार्थ फायरिंग की जिससे अभियुक्त के पैर में गोली लगने पर वह मोके पर गिर पड़ा जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

पूछतांछ में अपना नाम मो. अहमद उर्फ शाबान पुत्र मो. ईशा कस्बा पूरब सकरावल बताया जिसके विरुद्ध गो हत्या सहित आर्म्स एक्ट के मुकदमे पहले से दर्ज हैं। पुलिस ने अभियुक्त को सीएचसी टाण्डा भेजा जहां से डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया। पुलिस अभियुक्त के विरुद्ध धारा 307,आईपीसी व 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!