मिल्कीपुर में भाजपा प्रत्याशी की जीत केन्द्र और प्रदेश सरकार की नीतियों पर मोहर होगीः धर्मेन्द्र सिंह
अयोध्या। जीरो पॉवर्टी लक्ष्य पाने के लिए प्रदेश में सर्वे हो रहा है, जल्द ही हर गरीब के सिर पर छत होगी, भूमिहीनों को जमीन का पट्टा होगा, आयुष्मान कार्ड पेंशन सहित जनहित की सारी योजनाएं बिना भेदभाव के प्रदेश में चल रही है। ऐसे में मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन कल्याणकारी योजनाओं पर आप सभी का समर्थन होगा। उक्त बातें भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विधान परिषद सदस्य डॉ. धर्मेंद्र सिंह ने सरियावा सहित एक दर्जन गांवों में जनसंपर्क के दौरान व्यक्त की। डॉक्टर सिंह ने डोर-टू-डोर मतदाताओं से अपील करते हुए कहा एक लाख नौजवानों को उद्यमी बनाने के लिए सरकार ने पहले चरण में 5 लाख तक का ऋण ब्याज मुक्त देने का निर्णय लिया है जो दूसरे चरण में बढ़कर 10 लाख रुपये हो जाएगा जिसके तहत अब तक 27500 आवेदन मिल चुके हैं साथ ही साथ गांव में प्रधानमंत्री ने जीरो पॉवर्टी योजना के तहत सर्वे का कार्य शुरू करा दिया है जिसमें हर वंचित व्यक्ति को जरूरी सुविधाओं से आच्छादित करने का निर्णय भाजपा सरकार ने लिया है। केंद्र और प्रदेश की सरकार ने जाति भाषा संप्रदाय क्षेत्र का भेद किए बिना हर वंचित और गरीब को योजनाओं का लाभ देने के लिए संकल्पित है। इसीलिए हमारा आप सब लोगों से प्रार्थना है। आने वाले 5 फरवरी को भाजपा प्रत्याशी चंद्रभानु पासवान के कामल वाले बटन को दबाकर भाजपा की जनकल्याणकारी नीतियों पर मोहर लगा दीजिए। भाजपा की यह जीत चंद्रभानु की जीत नहीं बल्कि अंतोदय की जीत होगी डॉ. धर्मेंद्र ने जनसंपर्क और की वोटरों से यह भी दोहराया कि मिल्कीपुर से भाजपा प्रत्याशी की जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनकल्याणकारी नीतियों की जीत होगी। जनसंपर्क के दौरान भाजपा नेता कृष्ण कुमार पांडेय, करुणाकर पांडेय ,डिंपुल पांडेय, सहित सहित ग्रामवासी उपस्थित रहे।