मालीपुर थाना क्षेत्र में कंबाइंड मशीन चालक और साथियों पर गुंडो ने चलाई गोलियां, फरार

घटना की जांच में जुटी पुलिस, घायलों को भिजवाया अस्पताल
अंबेडकरनगर।गेहूं के खेत की कटाई के दौरान कंबाइंड मशीन चालक और उसके सथियों के ऊपर कार से पहुंचे असलाह धारी लोगों ने कई राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी। फायरिंग की आवाज सुन वहां मौजूद लोगों में भगदड़ मच गई।पुलिस के पहुंचने से पहले कार सवार युवक एक की लाठी हॉकी से पिटाई कर फरार हो गए। घटना मालीपुर थाना के गुवावा जमालपुर गांव में घटित हुई। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर जनपद के अखंडनगर थाना के गांव नगरी निवासी प्रखर सिंह पुत्र अनिल सिंह गांव के ही कंबाइन मशीन लेकर चालक मालिक और कुछ अन्य सहायकों के साथ मालीपुर थाना के गुवावा जमालपुर निवासी हरिकेश यादव का गेहूं की फसल की कटाई मंगलवार की शाम को कर रहे थे।इसी दौरान वादी के गांव के रहने वाले प्रतिमेश सिंह पप्पू पुत्र तेज बहादुर सिंह अपने आधा दर्जन के करीब अज्ञात साथियों के साथ खेत पर पहुंच गए। आरोप है कि उनमें से दो लोगों ने अवैध पिस्टल से फायरिंग शुरू कर दिया।इस दौरान अन्य कार सवार लोगों ने प्रखर को पकड़ लिया और डंडा और हॉकी से पिटाई शुरू कर दिया। फायरिंग से जहां दहशत फैल गई वही पिटाई से प्रखर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल किया।सूत्रों ने बताया कि वहां पुलिस ने एक खोखा बरामद किया है। थानाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने बताया कि सुल्तानपुर जनपद के अखंडनगर थाना के इन्हीं के गांव निवासी प्रतिमेश से जमीनी विवाद चल रहा है। फेसबुक पर हुई बहस कमेंट के बाद उक्त यहां पहुंचे थे। मारपीट हुई है किंतु फायरिंग की बात जांच में नहीं मिली।एक खोखा वादी की तरफ से दिया गया है जिसकी फॉरेंसिक जांच कराई जाएगी। थाना क्षेत्र में दूसरे जनपद के लोगों द्वारा गुंडई और मारपीट किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।