मालीपुर थाना क्षेत्र के पीड़ितों को पुलिस से न्याय मिलना आसान नहीं

- मालीपुर थाना क्षेत्र के पीड़ितों को पुलिस से न्याय मिलना आसान नहीं
जलालपुर,अंबेडकरनगर। मालीपुर थाना में तहरीर देने के बाद पीड़ितो की सुनवाई एक चौलेंज हो गई है। मारपीट में घायल दलित युवक बीती रात में थाना पहुंच पुलिस को तहरीर देकर कार्यवाही के इंतजार में थाना बैठा है किंतु मेडिकल परीक्षण व मुकदमा दर्ज करने के बजाय उसे निजी अस्पताल भेजा जा रहा है।
घटना स्थानीय थाना के मालीपुर ग्राम पंचायत के टूटहवा गांव निवासी धर्मेन्द्र के साथ बीते गुरुवार रात को घटित हुई। गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि वह और उनका भांजा शिवम रात्रि लगभग 9 बजे बाइक से अपने घर जा रहा था। रास्ते में विपक्षी राजा, रमेश, अमन, व दीपक पूरे सड़क को घेर कर खड़े थे।
प्रार्थी ने जब उनको बगल हटने को कहा तो विपक्षीयो द्वारा प्रार्थी व प्रार्थी के भांजे को भद्दी भद्दी जातिसूचक गालियां और अपमानित करते हुए मारने के लिए दौड़ा लिया गया। प्रार्थी व उनके भांजे को खेत में पटक कर लात घुसो और घर के प्लास्टर में प्रयुक्त डंडा से पिटाई कर घायल कर दिया गया। हल्ला गोहार मचाने पर गांव वाले बीच बचाव के लिए दौड़े तब जाकर उनकी जान बच सकी।
प्रार्थी की सूचना पर 112 डायल पुलिस ने जांच पड़ताल कर थाना भेज दिया। रात 11 बजे आंख समेत अन्य अन्य चोट के साथ थाना पहुंचा और ड्यूटी पर तैनात पुलिस को तहरीर दी। सुबह 9 बजे से लेकर एक बजे तक थाना पर बैठाया गया और अंत में एक निजी अस्पताल में भेज इलाज कराने की बात कही गई। पीड़ित दलित भांजे के साथ घर चला गया इस बीच पुलिस ने कई बार फोन कर निजी अस्पताल में इलाज का दबाव बनाया। पीड़ित धर्मेंद्र ने बताया कि शनिवार को पुलिस अधीक्षक को अपनी पीड़ा सुना न्याय की गुहार लगाऊंगा।