Ayodhya

मारपीट के मामले में छापेमारी के दौरान आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल

 

टांडा,अंबेडकरनगर। छापेमारी के दौरान मारपीट के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्रभारी निरीक्षक दीपक सिंह रघुवंशी के निर्देशन में उपनिरिक्षक रामाग्रय मय हमराह उपनिरीक्षक यूटी अजय कुमार, हेड कांस्टेबल फूलचन्द्र व कांस्टेबल अवनीश कुमार यादव ने छापामार चिन्तौरा पंचायत भवन के पास से अभियुक्त शारिक उर्फ अमन पुत्र रियाजुद्दीन निवासी छोटा चिन्तौरा थाना को. टाण्डा को समय 10.20 बजे गिरफ्तार किया गया। जिसके निशान देही पर थाना कोतवाली टाण्डा पर पंजीकृत मुअसं.-06/25 धारा 115(2),117(2),105,352 से सम्बन्धित घटना में प्रयुक्त बांस के टुकड़ा व बांस का डंडा बरामद हुई। जिसमे आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तगण उपरोक्त को न्यायालय भेजा जा रहा है। अभियुक्त से पूछतांछ में बताया कि साहब मेरी बकरी छूट कर मेरे पड़ोसी शहाबुद्दीन के अमरूद के पौधे के पत्ते के खा गई थी जिस पर शहाबुद्दीन की पत्नी जुबैदा खातून व उनका लड़का शहनवाज मुझे गाली गलौच करने लगे मैने उनसे माफी भी मांगा फिर भी वह दोनो लोग मुझे मारने पीटने लगे इतने मे मेरा बड़ा भाई सुल्तान उर्फ पीटर भी आ गया तब हम दोनो भाईयो ने भी पास पड़े बांस के टुकड़ा व बांस का डंडा उठाकर उन लोगो को मार दिये थे। साहब लड़ाई झगड़ा के समय मेरी पत्नी बीच बचाव कराने आयी थी तो उसे भी जुबैदा व शहनवाज ने मारा था उन लोगो के मारने से ही मेरे बाये कान के पीछे सिर फट गया है। साहब जब वो लोग मुझे व मेरी पत्नी को मारे तभी हम दोनो भाइयो ने भी उनको मारा था। जिस बांस के टुकड़े व डंडे से हम दोनो भाइयो ने जुबैदा व शहनवाज को मारा था उसे हंस्वर रोड मस्जिद के सामने वाले मूसी सेठ के घेरा के अन्दर जहां मेरी मां रहती है उसी घर के कोने में छिपा कर रखा था जो आपको बरामद भी करवा दिया हूं।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!