Ayodhya
मामूली विवाद को लेकर दो गुटों में संघर्ष,मुकदमा दर्ज
-
मामूली विवाद को लेकर दो गुटों में संघर्ष,मुकदमा दर्ज
टाण्डा,अम्बेडकरनगर। मामूली विवाद को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की जमकर पिटाई कर दी। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पीड़ित द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में बताया की प्रार्थी रामनाथ पुत्र स्व. छट्टू प्रसाद निवासी ग्राम गुवाँव (बेलवारी) थाना इब्राहिमपुर का निवासी है। बीते दिनो रात में करीब 9 बजे वाद-विवाद हो जाने के कारण मेरे गाँव के आशाराम पुत्र राम जुगुन अजय पुत्र आशाराम, रामभेज पुत्र घिर्राऊ प्रसाद मिलकर मुझे गाली-गलौज देते हुए लाडी-डन्डे से मारने पीटने लगे। मेरे शरीर पर काफी चोटे आयी है। शोर मचाने पर उपरोक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।