महिलाओं के शोषण रोकने में विख. अकबरपुर की ग्राम पंचायतों में प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
अम्बेडकरनगर। महिलाओं पर होने वाली हिंसा को रोकने व लिँग आधारित भेदभाव को खत्म करने के लिए महिला समानता पर आधारित शोषणमुक्त समाज की स्थापना हेतु महिला हिंसा के खिलाफ दो बैच में दो दिवसीय किशोरी बालिकाओं के प्रशिक्षण का आयोजन अकबपुर विकास खण्ड के पँचायत भवन सिसानी, अखईपुर व अलीपुर कोड़रा में किया गया। कार्यक्रम में बिहलोलपुर, सिसानी, चन्दनपुर, जाफरगंज, अखईपुर, नौतोरवा, कौड़हा, ताराकला, डड़वा, उसकी नसीरपुर, इस्माइलपुर, कैथी, हसनपुर, अलीपुर, कजरी, कोड़रा, नवानगर, करमवीरपुर, आलमपुर, अखई आदि गांवों की 130 किशोरी बालिकाओं ने प्रतिभागिता कर महिला की यही आवाज, हिंसा मुक्त हो गांव समाज व खत्म करो सब भेद व अँतर बेटी विकास का यही है मँतर का जोरदार आगाज किया। किशोरी बालिका सशक्तिकरण कार्यक्रम व जन विकास केन्द्र भितरीडीह द्वारा आयोजित प्रशिक्षण को सम्बोधित करती हुई सचिव गायत्री ने कहा कि महिलाओं पर होने वाली हिँसा को खत्म कर उन्हें सशक्त बनाना हमारा अभीष्ट है। हिंसामुक्त समाज की स्थापना के लिए बालिकाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है। प्रशिक्षिका अनुपम ने बालिकाओं को महिला हिंसा की पहचान महिला हिँसा के कारक महिला हिंसा से बचाव महिला सँगठनो की उपयोगिता व पैरोकारी के तरीकों पर महत्वपूर्ण टिप्स दिए। चर्चा वार्ता खेल व समूहों में अभ्यास की प्रक्रिया द्वारा बालिकाओं को महिला अधिकार, महिलाओं से सम्बंधित कानून महिलाओं व बालिकाओं के लिए सँचालित सरकारी योजनाएं घरेलू हिंसा कानून समता व समानता पर विशेष गुर सिखाए गए। प्रशिक्षण के सत्रों का सँचालन निरकला सुमन मुस्कान शिल्पा चाँदनी ने किया। प्रशिक्षण का समापन करते हुए एचआरडी मनोज कुमार ने बताया कि भारत सरकार व उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं की शिक्षा सुरक्षा व स्वास्थ्य के लिए बहुत सी योजनाएं संचालित हो रही हैं जिस पर जानकारी लेकर हकदारी करने की जरूरत है। इसीलिए अकबपुर विकास खण्ड के आठ ग्राम पंचायतों में जागरूकता कार्यक्रम का सँचालन हो रहा है। प्रशिक्षण को सफल बनाने में छोटेलाल, शीला, देपेश, नेहा, सुनीता, सलोनी, कलावती, सौम्या, चाँदनी, गरिमा, प्रतिज्ञा, प्रिया, शकुंतला, उन्ता, रूबी, गौरी आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।