Ayodhya

महिला के साथ अश्लील हरकत मामले में आरोपी की गिरफ्तारी न होने से पीड़िता बैठी धरने पर

 

अम्बेडकरनगर। थाना जलालपुर क्षेत्र की सेठा कला निवासी मनीषा द्वारा उसके साथ अश्लील करने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से वह अपने बच्चों के साथ जिला मुख्यालय स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर प्रतिमा के समक्ष धरने पर बैठ गयी है जिसके द्वारा स्थानीय पुलिस पर आरोप लगाते हुए एसपी से कार्यवाही की मांग की जा रही है। पीड़िता के अनुसार उसका पति रोजगार के सिलसिले में मुम्बई गया है। वह अपने गांव स्थित घर पर बीते 23 अप्रैल को रात्रि लगभग 11 बजे घर पर थी इसी दौरान के गांव के रहने वाले रामतीरथ पुत्र रामदीन आ गया और चारपाई पर बैठकर अश्लील हरकत शुरू कर दिया। हो-हल्ला मचाने पर उसकी पुत्री सृष्टि व चार बच्चे जो सो रहे थे जाग गये और विरोध करने लगे इस पर आरोपी द्वारा घर में पड़े डण्डे उठाकर हमला बोल दिया। इसी दौरान उसकी पत्नी तनूजा व बेटी नीलू आ गयी सभी एक जुट होकर मुझे व मेरी बेटी की जमकर पिटाई करने लगे और भद्दी-भद्दी गालियां भी दी, जिससे सिर व पैर में गंभीर चोटे आयी हैं। पीड़िता ने कहा है इसके पश्चात गांव के तमाम लोग लगभग 12ः30 बजे तक एकत्रित हो गये जिसकी सूचना थाने पर पहुंची। थाने पर जाने पर वहां पुलिस ने सीधे कहा कि मुकदमा नहीं लिखा जायेगा और न ही मेडिकल संभव है। निराश होकर वापस लौट आयी। मामले में काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा तो दर्ज कर लिया है किन्तु गिरफ्तारी नहीं कर रही है। इस मामले को लेकर पीड़िता अपने बच्चों के साथ धरने पर बैठ गयी है और सभी की गिरफ्तारी एसपी से कराये जाने की मांग कर रही है।

पूरी खबर देखें

संबंधित खबरें

error: Content is protected !!