महिला के घर में दबंगों ने घुसकर मचाया तांडव,4 के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

जलालपुर, अंबेडकर नगर। महिला के साथ घर में घुसकर अवैध असलहे व लाठी डंडों से लैस दबंगों ने जमकर मारपीट और तोड़फोड़ की। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने 4 लोगों के विरुद्ध मारपीट समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दिया है। मामला मालीपुर थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव का है जहां की निवासिनी शनिचरा पत्नी रामप्यारे ने शिकायत की कि बीते रविवार की रात उसके घर में घुसे चंद्रभान पुत्र ललई, राजकुमार व अमित पुत्रगण चंद्रभान तथा साधू निषाद पुत्र त्रिभुवन निषाद ने पुरानी रंजीश लेकर पीड़िता को मारे पीटे तथा घर में रखा सामान तोड़ डाला। इतना ही नहीं विपक्षी हाथ में कट्टा और चाकू दिखाते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़िता शनिचरा की तहरीर पर मालीपुर पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही शुरू कर दिया है।